राजगढ़। रैणी-माचाडी सड़क मार्ग पर स्थित भगत का बास के समीप रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने लापरवाही से चलाकर जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक जीप चालक का सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बबेली निवासी ब्रजकिशोर मीना पुत्र हरसहाय मीना ने रिर्पोट पेश कर बताया कि रविवार की सांय उसका छोटा भाई भागचंद मीना माचाडी से जीप लेकर अपने गांव बबेली आ रहा था। तभी भगत का बास भौमिया मंदिर के सामने रैणी रोड पर पहुंचा तो रैणी के ओर से आ रहे आयशर ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी।
जिससे भागचंद मीना के शरीर पर गंभीर चोंटे आयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी सूचना पर राजगढ़ पुलिस और मृतक के परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले रविवार को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। जहां............Read More
No comments:
Post a Comment