ब्यावर। दीपावली के मददेनजर जिला पुलिस अधिक्षक राजेश सिंह के निर्देश पर सहायाक पुलिस अधिक्षक हीरालाल के निर्देशन मे सिटी थाना पुलिस ने जुए सटटे पर नकेल कसने के लिए सीआई रविंद्र प्रताप दारा के नेतृत्व मे अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन जुआरियों को तास पत्ति से जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 14 हजार रूपये नगद तथा ताश पत्ति भी मौके से जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली की पुरानी मसूदा रोड पुलिया के पास कुछ लोग ताश पत्ति से जुआ खेल रहे है जिस पर थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप दारा के निर्देश पर हेड कांस्टेबल रामधन मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुसिल को देख जुआरियों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर भागते हुए ज्ञान प्रकाश पुत्र हुकमचंद, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद इकराम तथा बालकिशन शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा को गिरफतार कर लिया तथा इनके कब्जे से 14 हजार रूपये की नगद राशी और ताश पत्ति भी बरामद की है।
पुलिस जांच मे पाया गया कि मसूदा रोड इंद्रा कोलोनी निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र हुकमचंद पर सिटी पुलिस मे सामूहिक दुष्कर्म......Read More
No comments:
Post a Comment