चौहटन। स्थानीय महावीर गौशाला में गौभक्तों ने गौवंश के लिए दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम विरात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सगत सिंह परो की अध्यक्षता एवं जेठमल जैन और अमृतलाल जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न लोगों ने आपसी सहयोग से राशि एकत्रित कर 201 किलो की लापसी गायों को खिलाई।
मुख्य अतिथि सगत सिंह परो ने कहा कि गौदान श्रेष्ठ दान है और गौभक्तों द्वारा ऐसे आयोजन करवाना श्रेष्ठ आचरण का प्रतीक है। राजस्थान गौसेवा समिति बाड़मेर के जिला अध्यक्ष जेठमल जैन ने कहा कि सरकारें गौवंश को बचाने के लिए सरकार सख्ती से प्रयास करे। नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि गौमाता की सेवा करना एक पूण्य का कार्य है और आमजन को आगे बढ़ कर ऐसे पुण्यार्थ कार्यों का हिस्सा बनना चाहिए। इसके पश्चात......Read More
No comments:
Post a Comment