बालोतरा। सीवरेज का जमा गंदा पानी बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। नगर परिषद के जिलाधिकारी को क्यों नजर नहीं आ रही शहर की बदहाल तस्वीर बालोतरा के हनुमत भवन के पीछे वार्ड 7 में पिछले 6 माह से हर रोज पुरानी सीवर लाइन जाम हो जाने से नालियों का पानी घरों के आगे पसर रहता है। इस समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद के सफाई शाखा के अधिकारी बेपरवाह नजर आ रहे है। वार्ड 7 के इस गली में हर रोज सीवर लाइन जाम हो जाती थी। नालियों का पानी अवरुद्ध हो कर मार्ग पर फैला रहता है।
सफाई निरीक्षक, जमादार को आखिर क्यों नज़र नही आ रही समस्याए। आखिर क्यों लापरवाह है शहर का प्रशासन। पिछले 6 माह से यह समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गई है। बीमारियों को फैलाने में प्रशासन का अहम रोल है। यह कहना अनुचित नही होगा कि बालोतरा में बीमारियों का आगाज नगर परिषद की देन है।
क्योंकि यहां इस वार्ड में जहां नगरपरिषद के अधिकारी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दे रही है। जिससे.......Read More
No comments:
Post a Comment