अलवर ग्रामीण। अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बत पुर गांव निवासी सिया राम चौधरी को इनकम टैक्स विभाग की ओर से करीब 21 लाख (20 लाख 96 हजार 100 रुपये) का नोटिस मिलने से होश उड़ गए और वह बैंक और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। दरअसल मालाखेड़ा कस्बे के बस स्टैंड पर चाय की दुकान करने वाले गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सियाराम चौधरी ने परिवार का खर्च चलाने के लिए मालाखेड़ा कस्बे में 5 साल पहले चाय की दुकान शुरू की और उसने आज तक कभी भी बैंक से 1लाख से अधिक का लेनदेन भी नहीं किया लेकिन उसके खाते में लाखों रुपए के लेनदेन ट्रांसेक्शन होने की बात सामने आई है।
इससे चाय की दुकान करने वाले सियाराम चौधरी के होश उड़ गए और उसने बैंक पहुंचकर इस मामले की जानकारी जुटाई तो उसे बैंक कर्मियों ने बताया कि 31 दिसंबर 2010 में कलसाडा में स्थित तत्कालिक अलवर भरतपुर आंचलिक ग्रामीण बैंक मैं उसका खाता था और खाते में से 5 लाख, 7 लाख और 8लाख की अलग-अलग जमा कराए गए और अगले ही दिन 1 जनवरी 2011 को एक साथ 20 लाख रुपए निकाल लिए गए। और इसकीं भनक सियाराम को नही लगी थी। अब बैंक अधिकारी इस मामले में कोई जवाब नही दे रहे है। यह बैंक अब नाम परिवर्तन होकर बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कलसाड़ा बैंक हो गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि......Read More
No comments:
Post a Comment