लापता पायल का तीन टुकड़ों में मिला शव


उतरप्रदेश। 20 दिन से लापता पायल अपहरण कांड का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा। पायल को उसके ही प्रेमी जहाँगीर  ने धोखे से अपने फार्म हाउस पर बुला कर उतारा मौत के घाट। प्रेमी की निशान देही पर बीती रात पुलिस ने तीन टुकड़ो में पायल  का शव किया बरामद इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। आखिर प्रेमी ही निकला प्रेमिका का क़ातिल परिजनों का शुरू से ही आरोप प्रेमी पर था।रामपुर के थाना गंज निवासी राहिल की बहन ज़ेनब उर्फ पायल जिसकी उम्र 22 वर्ष का अपहरण 1नबम्बर को हो गया था। जिसमे पीड़ित राहिल की और से थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। जिसे14 नबम्बर को इमरोज़ नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया दूसरे आरोपी प्रभजोत उर्फ सागर को गिरफ्तार किया उससे भी पुलिस ने पूछताछ की और उसे भी जेल भेज दिया। इन सब मे मुख्य आरोपी जहाँगीर था जो पहले किसी और मामले में उसने अपने आप को सरेंडर कर दिया था। बरहाल पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट से जहाँगीर की रिमांड मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...