जमवारामगढ़। ताला गांव में मंगलवार को मोहम्मद साहब के नवासे हसन-हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा ताजियों का जुलूस निकाला गया। ताजियों का जुलूस ढोल-तासो के साथ सोमवार रात करीब 8 बजे दरगाह बाजार से रवाना होकर सिलारवाड़ा इमाम चौक पहुंच कर रात भर कलाकारों द्वारा करतब दिखाए गए। करीब रात 12 बजे वहां से रवाना होकर पटवारीयो के चौक होते हुए स्कूल के सामने इमाम चौक होते हुए वापस बुधवार को अल-सुबह करीब 4 बजे सिलरवाड़ा चौक पहुंचा। वही मोहर्रम का जुलूस मंगलवार को सुबह 10 बजे सिलार वाडा से रवाना होकर 12 बजे इमाम चौक पहुंचा। वहां पर ग्रामीणों ने और बाहर से आये कर्तब बाजो ने अनेक प्रकार के करतब दिखाए।
मंगलवार सुबह सिलरवाड़ा इमाम चौक में करीब सुबह 10 बजे खीर और रोटी के फलको पर फातिहा लगाई गई। उसके बाद वहां से ताजियों के जुलूस के साथ ढोल-ताशों के साथ रवाना होकर पटवारियों के चौक पहुंच कर कलाकारों के द्वारा करतब दिखाए और वहां से रवाना होकर मनियारो के मोहल्ले होते हुए दोपहर में स्कूल के सामने इमाम चौक पहुंचा।
वहां से 1बजे पिरपुरा में पहुंचा जहां बच्चो और बड़ो ने अनेको कर्तब दिखाए। वहां से साय 5 बजे कर्बला के लिए रवाना हुए उसके बाद ताला जोहड़े कर्बला में........Read More
No comments:
Post a Comment