जीप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की हुई मौत

जयपुर। ज़िले के चाकसू में बुधवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। चाकसू में बुधवार सुबह सवारियों से भरकर जा रही तेज रफ्तार जीप ने कहर बरपाया ओर नेशनल हाईवे 12 टोंक रोड पर गैस एजेंसी के सामने एक बाइक को टक्कर मार कर पलट गई। जिससे बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गयी। वहीं जीप में सवार 4 जने घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार चाकसू से सवारियों को लेकर एक जीप जयपुर के लिये रवाना हुई थी। जिसने रास्ते में नेशनल हाईवे 12 टोंक रॉड गेस एजेंसी के सामने ओवरटेक के चक्कर मे बेकाबू होकर बाइक के टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार हीरालाल पुत्र बरदाराम महापुरा टोंक की मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि मृतक हीरालाल बाइक से रवाना हुआ था। जो जयपुर रेल्वे की परीक्षा देने जा रहा था। वहीं दूसरी ओर जीप में सवार रमेश पुत्र तुलसी राम स्वामी का बांस, दिनेश पुत्र आनन्द वार्ड 16 चाकसूआशाराम पुत्र कजोड़ वार्ड 18 चाकसू सहित चेतराम घायल हो गये जिन्हें उपचार......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...