97 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त


डूंगरपुर। जिले में विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी चौकसी बरती जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस की ओर से जिलेभर में ए श्रेणी की नाकेबंदी की गई तो आसपुर पुलिस को इसमें सफलता हाथ लगी। आसपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गोल चौराहे पर एक निजी बस से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 97 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया।  
आसपुर थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया की पुलिस द्वारा एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान उदयपुर से भोपाल जाने वाली एक बस को रोककर तलाशी ली गई तो नाथद्वारा निवासी पिता-पुत्र के पास बेग में भरे  97 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण भरे हुए थे। जब दोनों से आभूषण के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे तो वे संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने चांदी को जब्त करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। इधर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। चांदी की कीमत करीब 36 लाख रुपए बताई जा रही है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...