सिरोही। जिले के कालन्द्री कस्बे स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय के कई छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए और देखते ही देखते छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिस पर छात्र और छात्राओं को कालन्द्री के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन लगातार बच्चों की संख्या बढ़ने लगी, ऐसे में अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आया और आस पास के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे, साथ ही करीब 25 छात्रों की तबियत ज्यादा खराब होने सिरोही के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल, ADM आशाराम डुडी, मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक संयम लोढा समेत कई नेता और अधिकारी सिरोही अस्पताल पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भारी रोष व्याप्त हो गया और ग्रामीणों अस्पताल के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टर की कमी को लेकर और दोषी स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी की।
जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें करीब 300 के आसपास छात्र मौजूद थे और कार्यक्रम बने खाने को खाने के बाद छात्रों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते कालन्द्री के अस्पताल में बच्चो की संख्या बढ़ने लगी, जिस पर छात्रों का उपचार किया गया। जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने सभी वार्डों का निरक्षण कर छात्रों के इलाज को लेकर गंभीर नजर आए, वहीं नवोदय विद्यालय में यकायक हुए इस हादसे को लेकर जांच के भी आदेश दे दिए है। ReadMore
No comments:
Post a Comment