हवन के दौरान हुआ अचानक विस्फोट

धौलपुर। जिले के बाड़ी रोड स्थित झोर वाली माता मंदिर के पास पीतांबरा कॉलोनी में आठ वर्षीय बच्चे के जन्मदिन पर कराई जा रही सत्यनारायण भगवान की कथा के दौरान हवन करते समय अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि परिवार के पांच पुरुष, एक महिला और तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गये। हादसा उस समय हुआ जब मनियां पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार अपने घर पर आठ वर्षीय आशु के जन्मदिन पर सत्यनारायण भगवान की कथा करा रहा था और पूजा पाठ के बाद हवन किया जा रहा था।
जिसमे परिवार के सभी सदस्य शामिल थे। हवन की पूर्णाहुति के समय पूजा करा रहे पंडित जी ने परिजनों को गंगाजल लाने को कहा तो परिवार का एक सदस्य भूल से गंगाजल की जगह विस्फोट पदार्थ से भरी प्लास्टिक की कैन उठा लाया। पंडित जी ने जैसे ही कैन में से गंगाजल की आहूति देने के लिए उसमें भरे पदार्थ को आग पर डाला। तभी जबरदस्त......Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...