धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना इलाके के गडरपुरा मोहल्ले में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल जनों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के गर्भ में साढ़े तीन माह का भ्रूण था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में तहसीलदार की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के दिमनी गांव निवासी रामसहाय पुत्र रामचरण ने मामला दर्ज कराया हैं कि मेरी पुत्री 21 वर्षीय प्रियंका की शादी निहालगंज थाना इलाके के गडरपुरा निवासी अजय पुत्र कृष्णपाल के साथ 18 अप्रैल 2018 को की थी और शादी में तय अनुसार दान दहेज दिया।
लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल जन मेरी पुत्री प्रियंका को मोटरसाइकिल और पैसे की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मेरी पुत्री प्रियंका ने इसकी सूचना कई वार मुझे दी। जिस पर मैंने ससुराल जनों को कई वार समझाया। लेकिन ससुराल जन.......Read More
No comments:
Post a Comment