मारवाड़ के ग्रामीण हुए कुबड़ेपन का शिकार

पाली। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से उपखंड मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आऊवा का चौधरी की ढाणी गांव में आबादी करीब 1500 है। यहां सभी जाति समुदाय के लोग रहते हैं और इस गांव में हर घर में लोग कुबड़ेपन का शिकार है। गांव में लगे 3 नलकूप जिनमें फ्लोराइड युक्त पानी की मात्रा अधिक है। इसकी वजह से यह बीमारी इस गांव में फैलती गई और प्रशासन को इसकी खबर थी। फिर भी अनदेखी करता गया सरकारें आई और गई एक भी प्रशासन ने इस गांव को इस समस्या से निजात नहीं दिला पाया।
आज स्थिति यह है कि इस गांव में हर जाति हर घर में व्यक्ति और बूढ़े जवान सभी को कुबड़ेपन का शिकार है। गांव में बना जलदाय विभाग का टाका करीब 2 वर्ष से खाली पड़ा है।इस गांव को जवाई जल योजना से जोड़ा गया।  लेकिन मात्र दिखावा के लिए जोड़ा गया। जवाई जल योजना का पानी मात्र कुछ दिन आया उसके बाद बंद हो गया। आज भी आलम यह है कि........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...