ब्यावर। सिटी थाना पुलिस की और से विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को तीन लोगों को हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों कारोबारियों से 1 करोड़ 73 लाख 96 हजार रूपए की राशि भी जब्त की है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई ब्रह्मानंद मार्ग स्थित रिहायशी फ्लैट शांतिनाथ रेजिडेन्सी में की। गिरफ्तार आरोपियों में अरविन्द उर्फ पिन्टू भाई पुत्र रामलाल जैन निवासी मैन बाजार सोजत थाना सोजत रोड पाली हाल निवासी शांतिनाथ रेजिडेन्सी नवकार भवन, प्रकाश पुत्र घीसाराम वादी निवासी जोजावर मारवाड़ पाली तथा भैरूनाथ पुत्र कमराराम देवासी निवासी ग्राम शिशवी की ढ़ाणी नाथद्वारा जिला राजसमंद शामिल है।
सहायक पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी ने बताया कि सिटी थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप दारा को जरिए मुखबीर सूचना मिली थी कि ब्रह्मानंद मार्ग स्थित शांतिनाथ रेजिडेन्सी निवासी अरविन्द जैन अपने फ्लैट में अवैध रूप से भारी मात्रा में हवाला की राशि का लेनदेन कर रहा है तथा यहां से भारी मात्रा में राशि मिलने की संभावना है। सूचना के बाद थानाधिकारी दारा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर शांतिनाथ रेजिडेन्सी पर छापा मारा गया। छापे के दौरान पुलिस टीम ने मकान की तलाशी ली तो वहां पर तीन बैग मिले जिनमें कुल एक करोड़ 73 लाख 96 हजार रूपए की नकदी बरामद हुई। सैनी ने बताया......Read More
No comments:
Post a Comment