नोएडा। लाख कोशिशों के बाद भी नोएडा में बायर्स की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। रेरा आने के बाद भी खरीदार संतुष्ट नहीं है। नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी हाई-वे पर आज आम्रपाली के सैकड़ो बायर्स ने एक पीसफुल प्रोटेस्ट किया। और बीते 10 साल से बिल्डर द्वारा घर न दिए जाने को लेकर आक्रोश जताया। बायर्स का कहना है कि हमने 2008 में एक्सटेंशन में आम्रपाली के यहाँ फ्लैट बुक कराया था।
जिसका पेंशन अभी तक नहीं मिला है। एक साल से सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। लेकिन कोई निष्कर्ष अब तक नहीं निकल पाया है। वही बायर्स ने आम्रपाली और सीईओ अनिल शर्मा चोर है जमकर नारेबाजी भी की तस्बीरों में नारेबाजी करते दिख रहे ये सैकड़ों लोग आम्रपाली के बायर्स है दरअसल इन सब ने नोएडा के एक्सटेंशन में बीते 8 से 10 साल पहले अपना घर बुक कराया था। लेकिन 2018 भी धीरे-धीरे बीत गया और फ्लैट के पजेशन का कोई अता-पता नहीं है।बीते एक साल पहले नोएडा में आये सीएम योगी से भी मिले थे लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। ReadMore
No comments:
Post a Comment