भीलवाड़ा में मोदी ने किया सभा को संबोधित


भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की में तो देश की सवा सौ करोड़ जनता का कामदार नौकर हूं और कांग्रेस नामदार राजा है। मेरी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के सेवक है लेकिन कांग्रेस के नेता राजदरबारी। मोदी ने कहा की राजस्थानी कभी किसी के सामने हाथ नही फैलाते आंख में आंख डालकर सीना ताने खड़ा हो जाता है। क्योंकि यह वीरों की धरती है। राजस्थान की जनता ने ठान लिया है एक बार फिर प्रदेश में विकास के लिए भाजपा को सत्ता सौंपने से उन्होंने देश और राजस्थान के विकास के लिए एक बार और भाजपा को मौका देने की अपील की मोदी सोमवार को भीलवाड़ा में जिले की सभी 7 विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में सुखाड़िया स्टेडियम में विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ जनता को संबोधित करना शुरू किया। दूर दूर से जनता के मोदी मोदी के नारे गूंजते रहे। मोदी इस भीड़ को देखकर प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा जो ये गीत गाते रहते है कि भाजपा हार जाए वो ये नजारा आकर देख लें। ये भीलवाड़ा वीरों की धरती है। जिसने महाराणा को नहीं छोड़ा और आखिरी समय तक उनका साथ देता रहा उस भीलवाड़ा की धरती को मेरा नमन। इस बार राजस्थान ने ठान लिया है कि राजस्थान में एक बार फिर भाजपा सरकार बना कर रहेंगे। ये राजस्थान की धरती नया इतिहास लिखने का काम करेगी। यहां के कण कण में देशभक्ति है और साहस है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...