कच्चे घरों में अचानक लगी आग

सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र के सिमाला जागीर ग्राम के गोठवालो की ढाणी वार्ड नंबर 5 राम लाल गोठवाल पुत्र गुलाब चंद गोठवाल के कच्चे घरों में अचानक आग लगने से करीब ढाई लाख रूपये का नुकसान हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण छप्परों में रखा घरेलु सामन जलकर राख हो गया और आग के कारण एक गाय, एक भैंस और एक अन्य मवेशी के जलने से मौत हो गई। आसपास के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी शायर सिंह और रींगस थाने के हेड कॉन्स्टेबल मालीराम लौच्छिब मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर  मौका मुआयना किया। 
गौरतलब है कि राम लाल गोठवाल बीपीएल परिवार से है और परिवार की.....Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...