दिल्ली। मध्य जिला दिल्ली पुलिस के मादक पदार्थ दस्ते ने एक नाबालिक सहित दो ऑटो लिफ्टर को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के काली माता मंदिर के पास से उस समय गिरफ्तार किया। जब दानिश वाह चोरी के मोबाइल को आमिर बेचने के लिए आया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दानिश ओर आमिर से जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि दानिश कई गाड़िया चोरी कर आमिर को बेच चुका है। और इनके साथ एक नाबालिक भी है जो इनकी मदद करता था ये पहले बाइक और स्कूटी चोरी करते ओर फिर उस चोरी की स्कूटी ओर बाइक से लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
ताकि वो पुलिस की पकड़ में ना आये ओर फिर ये लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दानिश आमिर को चोरी की गाड़िया बेच देता था। और आमिर उस को बाद में ठिकाने लगा देता था ताकि पुलिस की नज़र से बचा रहे मौज मस्ती के लिए करते थे चोरी। और लूटपाट पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि ये चोरी और लूट की वारदात अपनी मौज मस्ती के लिए अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने एक जुनायल सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 4 स्कूटी 2 मोटरसाइकिल 8 मोबाइल भी बरामद कर लिए है ReadMore
No comments:
Post a Comment