हरियाणा। गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस भले ही लाख दावे करें के गुरुग्राम पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन इसके बावजूद भी लगातार अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरूग्राम के साउथ सिटी इलाके में भी सोमवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने बेखौफ उर्वशी गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर से 37 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। दरअसल साउथ सिटी वन से गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर क्रेटा गाड़ी में बैंक में जमा कराने के लिये 37 लाख रुपए निकाले थे।
लेकिन पहले से ही घात लगाकर बैठे दो बदमाश ने बंदूक के बल पर उनसे रुपए छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए । लूट के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक अज्ञात बदमाशों का कुछ पता नहीं लग पाया है। लेकिन एक बड़ा सवाल यहां यह खड़ा होता है कि जिस तरह से पुलिस ने हर रोड पर नाके लगाए हुए हैं। उसके बावजूद इस तरह से एक हाईप्रोफाइल सोसायटी के बीच दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट होना सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ReadMore
No comments:
Post a Comment