मतदान बूथ बदलने के विरोध में ग्रामीणों ने जताया रोष

किशनगढ़बास। समीपवर्ती ग्राम जैस्तिका के ग्रामीणों ने रिटायर्ड सुबेदार रामचन्द्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर बूथ परिवर्तन का विरोध करते हुए विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जैस्तिका के बूथ संख्या 195 को ग्राम लंगड़बास के बूथ संख्या 134 और 135 में स्थानान्तिरित करने का विरोध जताते हुए रोष जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों ने जानबूझ कर बूथ संख्या 195 को ग्राम लंगड़बास के नए बूथ संख्या 134 और 135 में परिवर्तित कर दिया गया है।
जो ग्राम जैस्तिका के बूथ करीब 7 किलोमीटर दूरी पर है। पिछले 25 वर्षो से ग्राम जैस्तिका में सरकारी विद्यालय में बूथ संख्या 195 पर ही शांतिपूर्ण मतदान होता आ रहा है। इस बार बूथ संख्या 195 को ग्राम लंगड़बास के बूथ संख्या 134 और 135 में मर्ज किया जा रहा है। जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को मतदान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ बास और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बूथ नहीं बदलने की मांग की थी।
प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके विरोध में सोमवार ग्राम जैस्तिका के बूथ पर ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जबकि चुनाव आयोग के नियमानुसार पोलिंग बूथ मतदाताओं की सुविधानुसार के अनुसार नजदीक होना चाहिये।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के दौरान गांव जैस्त्तिका पोलिंग बूथ से भाजपा प्रत्याशी को कम वोट मिलने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सांठ-गांठ कर पोलिंग बूथ बदलने का काम किया है। जिससे विधानसभा चुनाव......Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...