अलवर। एनीबी थाना पुलिस ने पैसे दोगुने करने और जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ अकेले अलवर के एनईबी थाने में 80 मामले दर्ज है। वहीं देश भर के सभी राज्यों के विभिन्न थानों में 3000 से अधिक धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले दर्ज हैं। अलवर में मनवेंचर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर करोडों रुपए की ठगी करने वाले संजय वर्मा निवासी देवास मध्यप्रदेश को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। साल 2009-10 में संजय ने अलवर में कंपनी की शाखा खोलकर लोगों की जमीन बेचने खरीदने और हर महीने, 3 माह, छह माह और साल भर की एफडी आरडी योजना के तहत पैसे दोगुने करने का झांसा देते हुए। एक करोड़ रुपए लोगों से ठगे थे।
कुछ दिनों तक लोगों को पैसा वापस दिया गया। लेकिन उसके बाद अचानक कंपनी का ऑफिस बंद हो गया और संजय गायब हो गया। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। संजय और उसकी कंपनी के खिलाफ अकेले एनईबी थाना क्षेत्र में 80 से अधिक एफआईआर दर्ज है। जबकि पुलिस का कहना है......Read More
No comments:
Post a Comment