मतदान दल के कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

भोपालगढ़। विधानसभा चुनाव में लगने वाले मतदान कार्मिकों को सोमवार को कस्बे के श्री परसराम मदेरणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपालगढ़ में प्रथम चरण के तहत प्रशिक्षण शुरू किया गया। भोपालगढ़ रिटर्निंग अधिकारी रामानंद शर्मा ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
दल में नियुक्त अधिकारी मौके पर आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चुनाव आयोग के नियमों और निर्देशों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की कार्य प्रणाली की पूर्ण जानकारी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें। सोमवार को एसपीएम कॉलेज में विधानसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रथम गहन प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान निरीक्षण करने आए आबकारी जिला अधिकारी रिचपाल बूड़रक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयसिंह नाहटा ने कहा कि मतदान दल और चुनाव से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी आयोग के प्रति जवाबदेह हैं। इसलिए आवश्यक हैं कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करें। जिससे उनकी निष्पक्षता पर किसी को संदेह हो। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नानकराम चौधरी ने कहा कि मतदान दिवस पर केंद्रों के पास भीड़ जमा नहीं होने दे। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सभी कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों ने स्लाइडों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और उनके द्वारा व्यक्त शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया, नायब तहसीलदार डॉ कैलाश इनानिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपाल जांगिड़, भोपालगढ़ थाना प्रभारी सीआई मिट्ठूलाल, प्रशिक्षण ले रहे कार्मिक रामचंद्र जाखड़, सीताराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में मतदान दल के कर्मचारी मौजूद थे। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...