भाजपा प्रत्याशी का नामांकन वापिस


बाड़मेर। चौहटन से विधायक पद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले रायचंद राम कोली ने अपना नामांकन वापस लेते हुए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। इससे पूर्व समाज के द्वारा दोनों पार्टियों भाजपा और कांग्रेस  के सामने अपनी मांगें रखी। जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने मांगें पूरी करने का वादा किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी पदमाराम मेघवाल की उपस्थिति में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। वर्तमान कांग्रेस  पंचायत समिति सदस्य भारूराम कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। जिसमें कोली समाज के अध्यक्ष चोथा राम कोली, नागजी राम, तुलछाराम, मंगलाराम सरपंच, पूर्व सरपंच मोहन राम, पिथाराम, शंकरा राम सरपंच, दयाराम, टीपू राम, साजन राम पूर्व सरपंच, केवल राम सरपंच सहित कोली समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रतन सिंह बाखासर, भरतदान चारण, अमर सिंह बामारला, पुरखाराम विश्नोई, विरमाराम देवासी, हनुमान राम जाणी, मालाराम सुथार पूर्व सरपंच, रूडाराम देवासी, करणीलान साता सहित कई लोग उपस्थित थे। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...