बयाना। नगरपालिका बयाना में अभेद रोड डालने के लिए खोदे गये गड्ढे कॉलोनी वासियों के लिए मुसीबत का जंजाल बने हुए हैं। बामडा कॉलोनी रोड को खोदकर दोबारा बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे आज तक नहीं भरे गये। चार महीने पहले नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कोहली और इओ श्याम बिहारी की मिली भगत से बिना टेंडर किये ही रोड का कार्य अपने चहेते ठेकेदार को दे दे दिया गया। उसका पार्षदों द्वारा विरोध करने पर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था।
जो कार्य आज तक नही हो पाया है। रोड खोदते वक्त जलदाय विभाग की नाल पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण घरेलू कनेक्शन के उन गड्ढों में से पानी जाने के कारण कालोनीवासी गंदा और....ReadMore
No comments:
Post a Comment