बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत, तीन हुए घायल

धौलपुर। जिले के कौलारी थाना इलाके के दौनारी मोड़ स्थित बाइक सवार और ट्रैक्टर में आमने सामने तेज रफ्तार से टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में बाइक पर बैठे तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने सैपऊ सीएचसी में भर्ती कराया और जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक दौनारी गांव निवासी 25 वर्षीय मोनू प्रजापति पुत्र मूली 70 वर्षीय लक्ष्मण प्रजापति और 60 वर्षीय दोजी प्रजापत बाइक पर सवार होकर खेरागढ़ से वापिस गांव आ रहे थे।
गांव के नजदीक आते ही दौनारी मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की सामने से टककर हो गई। जिसमें बाइक पर बैठे तीनो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने सैपऊ सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां नाजुक स्थिती होने पर चिकित्सकों ने...ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...