चुनावी तैयारी में जुटा प्रशासन

भींडर। निर्वाचन विभाग द्वारा राजस्थान में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी मतदान प्रक्रिया के तहत विभिन्न प्रकार की तैयारियों में लगे हुए है। चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियो की बैठके आयोजित हो रही है। वही चुनाव को लेकर के बूथ लेवल अधिकारियो को मतदान सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है। विधानसभा चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एसडीओ अनिल कुमार शर्मा के निर्देशन में निर्वाचन विभाग अधिकारियो द्वारा मतदान प्रक्रिया, इवीएम, वीवीपैट वोटिंग मशीन सहित विभिन्न कार्यो के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने से कार्य दिवस के साथ अवकाश के दिनों में भी वल्लभनगर निर्वाचन विभाग कार्यालय खुल कर अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं में दिन रात जुटे हुए हैं।
विधानसभा चुनाव में 2 लाख 45 हजार मतदाता करेंगे मतदान वल्लभनगर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 2 लाख 45 हजार 761 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे। जिसमे 1 लाख 24 हजार 977 पुरुष मतदाता और 1 लाख 20 हजार 784 महिला मतदाता हे जो की 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 23984 मतदाता अधिक है। इस बार चुनाव में 2 लाख 45 हजार 483 मतदाता फोटो युक्त आईडी प्रूफ से मतदान करेंगे और इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में कुल 283 बूथ बनाकर 283 बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किये है।
जो मतदान को लेकर विभिन्न तैयारियों में लग गए है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर 19 चुनाव पर्यवेक्षक लगाए गए है। जो निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हे। विधानसभा क्षेत्र में 29 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर 26 सेक्टर ऑफिसर द्वारा निरन्तर निरीक्षण किया जाकर विभिन्न कर्मियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। विधानसभा चुनाव प्रभारी अधिकारी कैलाश मेघवाल ने बताया कि......Read More 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...