अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने दीपावली के शुभकामना संदेश के जरिए सरकारी योजनाओं का बखान किया है। इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए कांग्रेस ने निर्वाचन विभाग को शिकायत कर दी। निर्वाचन विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। कांग्रेसी नेता विवेक पाराशर ने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने दीपावली के शुभकामना संदेश छपवाए हैं। इन संदेश में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो, सरकार द्वारा योजनाओं में करवाए गए कामों का बखान किया गया है।
जो कि आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह शुभकामना संदेश भी अजमेर से नहीं बल्कि उदयपुर से छपवाए गए हैं। प्रकाशन का पूरा पता आदि भी उस पर अंकित नहीं है। यह सीधे-सीधे आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसकी जिला कलक्टर और निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।
विवेक पाराशर ने कहा कि......Read More
No comments:
Post a Comment