अजमेर उत्तर से आया दूसरा नामांकन


अजमेर। निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन फॉर्म लेने के लिए तो काफी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं लेकिन नामांकन फॉर्म भरने के लिए ना के बराबर ही लोग नजर आ रहे हैं। तीन दिन पूरे होने के बाद भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का खाता भी नहीं खुल पाया है तो अजमेर उत्तर में बुधवार दूसरा नामांकन भरा गया। जो पीरदान सिंह राठौड़ नामक व्यक्ति ने दाखिल किया है। राठौड़ पिछले कई सालों से किशनगढ़ के मार्बल व्यवसायी द्वारा दर्ज करवाए गए। झूठे मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग कर रहा है और अनशनरत है।
पीरदान सिंह अपने बेटे और समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचा था। पीरदान सिंह ने मीडिया को कहा कि दोनों पार्टियों से आमजन त्रस्त है। ऐसे में इस बार जनता उनके हाथ मजबूत करके विधानसभा में भेजेगी। वह आमजन की परेशानियों को विधानसभा में उठाएंगे और इससे निजात दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमों की तुरंत जांच हो और दोषी को सजा मिले।
इसके लिए भी वह आवाज उठाएंगे। आपको बता दें कि अजमेर लोकसभा के उपचुनाव में भी पीरदान सिंह ने अपना भाग्य आजमाया था। पीरदान सिंह ने अपनी सम्पत्ति के ब्यौरे में बताया कि उसके पास एक कार, दो स्कूटी, 1 लाख के जेवरात, 45 हजार नगद, 2 मकान और 9 बीघा जमीन है। इन सबकी कुल कीमत 21 लाख है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...