चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश


अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के तेली वाली गली में रहने वाली सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी के घर में शातिराना तरीके से चोरी की वारदात अंजाम को दिया गया और इस वारदात में ताला तक नहीं तोड़ा गया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो घर में ही किराए से रहने वाले मध्यप्रदेश निवासी योगेश उर्फ योगी और तनु पर संदेह हुआ। दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो वह टूट गए और वारदात अंजाम देना कबूला। रामगंज थानाधिकारी अरविन्द कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी योगी की बहन तनु अक्सर विजयलक्ष्मी के यहां आती-जाती थीReadMore
उसे अलमारी में गहनों की जानकारी थी साथ ही चाबी रखने का भी उसे पता था। ऐसे में तनु ने अपने भाई योगी के साथ मिलकर वारदात अंजाम दिया और चाबी को वापस नियत स्थान पर रख दिया। विजयलक्ष्मी को धनतेरस के दिन चोरी की खबर लगी जब गहने पहनने के लिए अलमारी खोली। पुलिस ने तनु को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं उसके भाई को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...