अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के तेली वाली गली में रहने वाली सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी के घर में शातिराना तरीके से चोरी की वारदात अंजाम को दिया गया और इस वारदात में ताला तक नहीं तोड़ा गया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो घर में ही किराए से रहने वाले मध्यप्रदेश निवासी योगेश उर्फ योगी और तनु पर संदेह हुआ। दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो वह टूट गए और वारदात अंजाम देना कबूला। रामगंज थानाधिकारी अरविन्द कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी योगी की बहन तनु अक्सर विजयलक्ष्मी के यहां आती-जाती थी। ReadMore
उसे अलमारी में गहनों की जानकारी थी साथ ही चाबी रखने का भी उसे पता था। ऐसे में तनु ने अपने भाई योगी के साथ मिलकर वारदात अंजाम दिया और चाबी को वापस नियत स्थान पर रख दिया। विजयलक्ष्मी को धनतेरस के दिन चोरी की खबर लगी जब गहने पहनने के लिए अलमारी खोली। पुलिस ने तनु को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं उसके भाई को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment