प्रकाश जावड़ेकर की प्रेस वार्ता


जोधपुर। केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान में भाजपा के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी हार से बौखलाई हुई। कांग्रेस के नेतागण सांप्रदायिकता और जातिवाद फैला कर माहौल खराब कर रहे है। जिसकी शिकायत पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को करके पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की जायेगी। शुक्रवार  को जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कांग्रेस के नेता सीपी जोशी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेत्री उमा भारती और साध्वी ऋतम्भरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धर्म का ज्ञान सिर्फ पंडितों को होता है।  और इन नेताओं ने धर्म को अपना राजनीतिक हथियार बनाकर रखा हुआ है। 
इस बयान की उन्होने निंदा करते हुए कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की। उन्होने कहा कि कांग्रेस चुनाव में जातिवाद, ऊंच नीच और हीन भावना से ग्रसित होकर बयान दे रही है।जावड़ेकर ने कांग्रेस को सांप्रदायिक पार्टी बताते हुए आम जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होने कहा कि कांग्रेस सत्ता से दूर होते हुए भी उसके नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हुए जनता को गुमराह करने के लिये भाजपा की जनहितैषी नीतियों के खिलाफ दुष्प्रचार करके रहे है। उन्होंने अलवर में चार बेरोजगारों के रेल के आगे कूदकर आत्महत्या के सवाल पर कहा कि भाजपा ने रोजगार देने में कोई कमी नहीं रखी। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...