गर्म तेल फेंकने से चार झुलसे


बारां। जिले के नाहरगढ़ कस्बे में एक युवक ने तीन महिलाओं सहित एक चार वर्षीय बालक पर गर्म तेल फेंक दिया। जिससे सभी लोग झुलस गये। गर्म तेल से झुलस जाने के कारण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह कदम युवक ने रंजिश के चलते उठाया है। झुलसी हुई तीनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बारांं जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि कस्बे की ज्योति शर्मा अपनी मौसी मंजू और मामा की लड़की महिमा 4 वर्ष के साथ कपिलधारा मेले से वापस अपने घर लौट रही थी। रास्ते में अस्पताल के सामने श्मशान घाट के समीप हलवाई की दुकान पर बंटी उर्फ राजकुमार भाटिया और नरेंद्र उर्फ रिंकू भाटिया ने रोक कर इन तीनों पर गर्म तेल फेंक दिया। जिससे फरियादिया ज्योति, मौसी मंजू और महिमा झुलस गई। जिनको नाहरगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर कर दिया और मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।   ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...