अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आरती डोगरा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जतन कर रही है। बुधवार को उन्होंने स्वीप के तहत आनासागर चौपाटी पर आर्ट और गेम्स के जरिए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया समझाने का प्रयास किया।
अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आरती डोगरा के नेतृत्वा में स्वीप के तहत आनासागर चौपाटी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिक से अधिक मतदाताओं को 7 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पहुंचने की अपील की गई और जागरूक भी किया गया। आकार ग्रुप के राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम कलाकारों द्वारा 30 फुट के विशाल कैनवास पर पेंटिंग की गई। जयुपर स्कूल ऑफ आर्टस के विद्यार्थियों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट.......Read More
No comments:
Post a Comment