एक ही मंच पर दिखा संस्कृति का अनुठा संगम

मंडोर राजस्थान की सांस्कृतिक सूर्यनगरी जोधपुर में एक ही मंच पर राजस्थानी, गुजराती और पंजाबी जैसे अलग-अलग राज्यों की संस्कृति एक स्टेज पर देखने को मिली तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता नजर आया इस बीच एक परफॉर्मेंस ऐसा भी छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें तालियां बजी ही और आंख भी नम हो गई यह मंजर था। जोधपुर के कमला नेहरू नगर स्थित जय नारायण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रो ऐडी बोहरा मेमोरियल वुमन लॉ कॉलेज में मंगलवार को नव प्रावेसी छात्राओं के लिए मिस फ्रेशर अंतिम वर्ष के छात्राओं को मिस फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। 
बॉलीवुड गीतों पर फ्रेशर्स के साथ सीनियर्स ने भी फ्रेशर पार्टी में जमकर मस्ती की। लो फर्स्ट ईयर की छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी 'ताबीर' का आयोजन किया गया। बॉलीवुड गीतों पर फ्रेशर्स के साथ सीनियर्स ने भी फ्रेशर पार्टी में जमकर मस्ती की। पंजाबी गीतों के मैशअप पर भी जबरदस्त डांस पर्फामेंस हुई। फिल्मी गीतों की बीट पर फ्रेशर्स छात्राओं ने रैंप पर भी जबरदस्त अदाएं बिखेरीं। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में सीनियर द्वारा जूनियर का वेलकम किया वहीं कॉलेज के गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत हुई। 
मिस फ्रेशर, रनर अप, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा हासिल का चयन मिस आरजे पुलकित और भव्य शर्मा द्वारा किया गया। वहीं शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर पीएम जोशी और प्रो एडी बोहरा......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...