मथुरा। एसपीएस इंटरनेशनल एकेडमी में आओ करके सीखे लेट्स लर्न बाय डूइंग विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मंच प्रस्तुति के माध्यम से अपने भावों को अभिव्यक्त करना सिखाया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 9 वी तक 485 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रेखा गोयल ने की। बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्त्रोत और कव्वाली पढ़ लिखकर सभी मंत्रमुग्ध किया गया। कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति महारस थी। स्वच्छ भारत अभियान में सभी छात्र-छात्राओं ने हितप्रद प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राव राजेंद्र कुमार जी ने एसपीएस इंटरनेशनल परिवार की तरफ से सभी अभिभावक में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। ReadMore
No comments:
Post a Comment