आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


आबूरोड। सिरोही संघ कार्यालय में जिला प्रचारक पर हुए आत्मघाती हमले के विरोध में आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न समाज के लोगों की ओर से रैली निकाली गई। संघ कार्यालय से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान हाथों में भगवा ध्वज लिए कार्यकर्ता जिला प्रचारक पर हुए हमले के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई रैली तहसील कार्यालय पहुंची।
जहां जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। संघ कार्यालय में हुए हमले के षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार करने और सिरोही में छद्म वेश में संत के शव को महिमा मंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही घटना की साजिश का पर्दाफाश करने और इसमें लिप्त लोगों को के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के अनुसार सिरोही के आरएसएस कार्यालय पर हुए हमले में जिला प्रचारक उत्तम गिरी की हत्या करने का प्रयास किया गया। साधु के वेश में आदवेशानंद नाम के व्यक्ति ने हमला किया। जिससे जिला प्रचारक बुरी तरह से घायल हो गए।
मरता क्या न करता की तर्ज पर आत्मरक्षा के दौरान बाबा की मौत हो गई। समूचे घटनाक्रम से आरसीएस कार्यकर्ता और हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में कार्यालय के अंदर हमला करने वालों के षड्यंत्र और साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की गई है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...