जोधपुर। पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 11पर खारा गाव के निकट श्रद्धालुओ से भरी बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलटी खा जाने से उसमें सवार 8 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया । जहां पर चिकित्सको ने सभी घायलो का प्राथमिक उपचार किया साथ ही गम्भीर घायल को जोधपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चुरू जिले के सरदारशहर के पास स्थित बायला गाँव से निवासी ईश्वर राम अपने परिचितों के साथ रूणिचा धाम स्थित बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए रामदेवरा आये थे।
वहीं बाबा रामदेव के गुरुबार को दर्शनो के बाद रामदेवरा से वापिस सरदार शहर जा रहे थे कि अचानक रामदेवरा से निकलते ही खारा गांव के पास उनकी बोलेरो पलटी खा गई । जिससे उसमे सवार सभी श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल प्रभाव से एन एच ए आईकी एबुलेंस की सहायता से पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुचाया गया जहाँ पर सभी का उपचार किया गया । वही बोलेरो चालक लक्ष्मण सिंह की हालत गम्भीर होने से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। ReadMore
No comments:
Post a Comment