चुनाव पास आते ही बढ़ने लगी हलचल


दौसा। चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है जैसे-जैसे सरगर्मियां चरम की ओर बढ़ रही है। जैसे-जैसे नेताओं को अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को दौसा बीजेपी विधायक शंकर शर्मा अपने प्रचार के लिए गांव खेड़ा प्रेमपुरा में अपना प्रचार करने निकले तो वहां के लोगों ने विरोध जताया और वोट नहीं देने के लिए एमएलए साहब के मुंह पर ही मना कर दिया। दरअसल वहीं हमारी टीम मौजूद थी। इसलिए एमएलए साहब ने अपनी बात को साधते हुए कहा कि इंसान के काम कभी पूरे नहीं होते 
इंसान जनप्रतिनिधि इसीलिए बनता है कि जनता के काम करवा सके हम आपको यह भी बता दें कि हर नेता जो पूर्व में मंत्री विधायक या सांसद या फिर पार्षद रह चुका हो वह अपने काम पूरे होने का दम भरता है। लेकिन यहां तो मामला बिल्कुल उल्टा हो गया। एमएलए साहब को यह मानना पड़ गया कि काम पूरे कभी नहीं होते खैर चुनावी सरगर्मियां तेज है इसी कड़ी में दौसा के भारत वाहिनी पार्टी के उम्मीदवार देवी सिंह भी अपना प्रचार प्रसार करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों नेताओं ने जातिवाद का जहर रखा रहा है। इसे खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...