जयपुर। राजधानी जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में देर रात कार सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर छात्रसंघ कार्यालय के गेट तोड़ दिए। वहीं गार्डों की सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं कर रहे है। बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे विश्वविद्यालय परिसर में एक कार में सवार होकर चार बदमाश आए, बदमाशों ने लात मार-मार कर छात्रसंघ कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचे तो बदमाश कार लेकर भाग निकले।
पुलिस गार्डों द्वारा बताए गए कार के नम्बरों को आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पूछताछ में गार्डो ने पुलिस को बताया कि दो बार फायर करने की आवाज आई थी। इससे पहले बदमाशों ने रविवार रात डीएसडब्ल्यू कार्यालय के ताले तोड़ दिए थे। इससे विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई है। फिलहाल गांधी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। ReadMore
No comments:
Post a Comment