कार में सवार दो जनो से नकदी की बरामद


चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन में विधानसभा आम चुनाव 2018 के मध्यनजर गठित एसएसटी निगरानी टीम नं.1 के द्वारा एक कार में सवार दो जनो से संदिग्ध पाए गए। आठ लाख 26 हजार 770 रुपये जप्त करके ट्रेजरी में जमा कराए गए। कार्यपालक मजिस्ट्रेट बसन्त सिहं मीणा के अनुसार एसएसटी निगरानी टीम विकास अधिकारी भगवान सिहं कुंपावत के नेतृत्व में स्थानीय राजमार्ग पर सायं नाकाबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान भूपालसागर की ओर से स्विफ्ट कार आई जिसे रोका गया और कार के अंदर दो जने सवार थे जो दल को देख कर सक पका गए और उनके पास रखे बैग की तलाशी ली गई। जो नोटों से भरा हुआ था। दोनों व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई तो नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सिर्फ इतना बताया की उक्त रकम वल्लभनगर से लेकर आए थे।
जिसे गौरा जी का निम्बाहेड़ा में किसी फैक्ट्री में देनी थी और इसके अलावा कुछ नहीं बता पाए। मामला संदिग्ध होने पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया। वहीं मौके पर ही बैंग से राशि निकाल कर गिना गया। जो कुल आठ लाख 26 हजार 770 रूपयें थी। आवश्यक मौका कार्यवाही कर राशि को तहसील कार्यालय लाया गया और उपकोष कार्यालय के डबल लोक में जमा की गई। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...