भरतपुर। जिले के डीग कुम्हेर राजमार्ग पर देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें आरएसी पुलिस के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई नदबई के गगवाना निवासी किशन माली दिल्ली की आरएसी 11वी बटालियन में काम करता था। करीब 01 साल पहले घर के काम की वजह से किशन ने बीआरएस ले लिया और अपने घर के काम को ही देख रहा था। मंगलवार डीग कस्बे से किसने अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव गगवाना जा रहा था।
तभी अउ गांव के पास भरतपुर की तरफ से पुलिस की चालानी गार्ड बेन डीग की तरफ जा रही थी। तभी बाइक सवार किशन को टक्कर मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसी हालत में किशन को पुलिस के जवान डीग के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से किशन को भरतपुर के RBM अस्पताल में रेफर कर दिया जहां RBM अस्पताल के डॉक्टरों ने किशन को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही डीग सीओ अनिल कुमार और भरतपुर ग्रामीण सीओ जिला अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी करने के बाद मृतक किसान के शव मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस पुरे मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है और किशन के शव का बुधवार पोस्टमार्टम किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment