दस साल से फरार आरोपी गिरफ्तार


केलवाड़ा शाहाबाद बारां जिले के शाहाबाद थाना क्षैत्र मे पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपाधीक्षक शाहाबाद द्वारा गठित की गई टीम ने मध्यधप्रदेश से नादिया जो की तपस्वी  जी की बगीची शाहाबाद से सन 2002 मे हुये चौरी के अभियुक्त को थाना अधिकारी नारायण राम और सहयोगी हेड कांस्टेबल कैलाशचंद लाम्बा कांस्टेबल लखन सिंह गुर्जर द्वारा आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार गया। आरोपी डम्पा पुत्र गोपीलाल जाति कुशवाहानिवासी खोह टेटरा जिला मुरैना को धारा 379 720 के तहत गिरफ्तार किया गया इस दौरान थानाधिकारी ने कॉन्स्टेबल को खुद की ओर से इस कार्यवाही पर इनाम भी दिया गया। ReadMore 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...