कोटा। कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के गुमानपुरा स्थित शंकर पेठा की दुकान पर काम करने वाले दो युवकों में शर्त लगाने के बाद नहर में छलांग लगाने से एक युवक की जान खतरे में पड़ गई। जिसमें एक युवक दाई मुख्य नहर में डूबने से लापता हो गया। जानकारी के अनुसार गुमानपुरा स्थित शंकर पेठा की दुकान पर कार्य करने वाले आगरा के दो युवक राजवीर और गिरिजा दोनों में दाई मुख्य नहर में कूदने की शर्त लगाई। इस शर्तों को पूरा करते हुए दोनों युवको ने शंकर पेठा के दुकान की छत से दाएं मुख्य नहर में छलांग लगाई। जिसके बाद दोनों युवक नहर में तैरते हुए सब्जी मंडी स्थित टेंपो स्टैंड पहुंचे। जहां राजवीर का नहर में डूबने से कोई पता नहीं चला।
वहीं उसका दोस्त गिरिजा उसे ढूंढने के लिए नहर में तलाश करता रहा। इसकी सुचना सब्जी मंडी पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस एएसआई कला शर्मा को दी उन्होंने पुलिस की मदद से गिरजा को नहर से बाहर निकालकर युवक से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद एएसआई शर्मा ने युवक की डूबने की सूचना केतुनीपोल थाने को दी और युवक को केतुनीपोल थाने के हवाले किया। घटना की जानकारी मिलने पर कैथूनीपोल थाना पुलिस ने नगर निगम के गोताखोर की टीम को युवक के डूबने की सूचना दी। जिस पर कोटा नगर निगम की गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी। युवक की खोज करने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। ReadMore
No comments:
Post a Comment