जयपुर। शहर के एमडी रोड़ स्थित धन्नाराम की बगीची में आमजन की जान का रखवाला ही जान का दूश्मन बन गया और एक परिवार पर फायरिंग कर दी। सूचना पर एफएसएल और लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जांच शुरु की। हालांकि इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया।
पीड़ित सलीम ने बताया कि जेल प्रहरी महावीर की ड्यूटी जेल के पीछे कॉलोनी में रहती है। पिछले कुछ दिनों से महावीर का कॉलोनीवासियों से विवाद चल रहा था। आज सुबह भी महावीर का कॉलोनीवासियों से झगड़ा हुआ जिसके बाद महावीर ने ड्यूटी के दौरान ही सरकारी राइफल से मकान पर फायरिंग कर दी। गोलिया खिड़की से होती हूई कमरे की अलमारी और पिंजरे पर लगी। इस दौरान बच्चे भी कमरे में खेल रहे थे। गनीमत रही कि बच्चे के गोली नही लगी। घटना के बाद आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने लालकोठी थाने का घेराव किया और आरोपी जेल प्रहरी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की। एफएसएल ने मौके से .......Read More
No comments:
Post a Comment