जयपुर। राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से चोरी के आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं। दरसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की चांदी की टकसाल के पास दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं जो किसी वारदात की फिराक में है। दोनों युवकों के एक एक्टिवा पर चांदी की टकसाल से बड़ी चौपड़ की तरफ आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर हवा महल बाजार में दोनों युवकों को घेर कर दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सचिन उर्फ गोलू और किशन उर्फ काना बताया। पुलिस ने जब दोनों युवकों से एक्टिवा के बारे में पूछताछ की तो दोनों युवक कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ ने दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 7 अन्य वाहन भी बरामद किए। आरोपियों के पास से....Read more
No comments:
Post a Comment