बारां। केलवाड़ा क्षेत्र के निकट खाखरा गणेशपुरा क्षेत्र के किसान और मजदूरों ने सीताबाड़ी की बाणगंगा से सिंचित एरिया के किसानों और मजदूरों को सरकार द्वारा उपेक्षा के कारण चुनाव बहिष्कार कर उप तहसील नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के जिला मंत्री प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि खाखरा के पास के सभी गांव की बैठक गणेशपुरा गुरुद्वारे साहेब में आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रमुख विषय सिंचाई को संबोधित रहा वर्ष 2003 से पूर्व सीताबाड़ी की बाणगंगा नदी से और पेनावदा की गोमती नदी से लगभग 20000 बीघा कृषि भूमि संचित होती थी।
सीताबाड़ी की बाणगंगा गोमची नदी महज एक बरसाती नाला बन कर रह गई है। इससे संचित होने वाले राजस्व ग्राम खाखरा गणेशपुरा लक्ष्मीपुरा चैनपुरा दीगोदा जैसवा नयागांव चार पुरा रणवासा रण वासी प्रेम नगर राज खेड़ा की लगभग 15000 बीघा कृषि भूमि सिंचाई के अभाव में बंजर पड़ी है। वर्ष 2003 से लगातार क्षेत्र के किसान रानी बांध छतरीघाट पर लघु डैम डोमलया नाले और जामुनिया नाले पर 5 मीटर ऊंचाई का एनीकट निर्माण की मांग करते आ रहे है। ReadMore
No comments:
Post a Comment