अजमेर। दरगाह थाना क्षेत्र के पन्नीग्राम चौक में पर्ची से सट्टा खिलवा रहे खाईवाल और 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 हजार 760 रूपए की राशि भी जप्त की गई है।
दरगाह थानाधिकारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि दरगाह सीओ राहुल वशिष्ठ की सूचना पर पन्नीग्राम चौक पर छापा मारा गया। यहां अज्जू उर्फ अजय अग्रवाल सट्टा पर्चियां काट रहा था। अजय अग्रवाल को 9 जुआरियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। आपको बता दें कि अजमेर में पिछले कुछ समय से जुआरियां की पौ-बारह हो रही है। कई स्थानों पर खुले आम जुए सट्टे चल रहे हैं। इस तरह सट्टे और जुए चलने से कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगती की बू भी आ रही है। वहीं बात करें जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की तो उन्होंने पूर्व में भी थानाधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए थे लेकिन अब तक थानाधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। ReadMore
No comments:
Post a Comment