अजमेर। विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह के गेस्ट हाऊस की फर्जी रसीद बनाकर तीन लाख रूपए का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दुर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
दरगाह थानाधिकारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी अंजुमन के सचिव अब्दुल माजिद चिश्ती ने त्रिपोलिया गेट स्थित गेस्ट हाऊस की फर्जी रसीद बनाकर पूर्व सचिव हबीबुर्रहमान और अब्दुल अजमद हुसैन चिश्ती द्वारा 3 लाख 13 हजार रूपए के गबन की शिकायत दी थी। इसकी जांच पूर्व डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने जांच कर जुर्म प्रमाणित होना पाया था। इसके तहत आरोपी अंदरकोट निवासी अब्दुल अमजद हुसैन चिश्ती को दबोच लिया गया है जबकि पूर्व सचिव हबीबुर्रहमान अब तक फरार है। हबीबुर्रहमान की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। ReadMore
No comments:
Post a Comment