सवाई माधोपुर। मारपीट के एक मामले में आरोपीयों की गिरफ्तार की मांग को लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित निम चौकी निवासी पीड़ित परिवार ने दो दर्जन से भी अधिक मोहल्ले के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की।
पीड़ित परिवार के लोग दो दर्जन से भी अधिक मोहल्ले के लोगों के साथ मारपीट में घायल हुए वृद्ध को चारपाई पर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार का कहना है की 21 अक्टुबर की रात को मोहल्ले में रहने वाले 10-15 लोगों द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट की गई जिसमें पीड़ित परिवार के आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये। आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करवानें के बावजुद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई और आरोपीयों द्वारा उन्हे लगातार धमकाया जा रहा है। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपीयों को शिघ्र गिरफ्तार करनें की मांग की है। ReadMore
No comments:
Post a Comment