झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मार्क पार्क में राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनू द्वारा आयोजित दिव्यांगजन दीपावली स्नेह मिलन समारोह में स्वीप अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने विशेष योग्यजनों को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 को लेकर वीवीपैट मशीन में वोट डालने की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को वीवीपैट मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि आप अपना कीमती वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरे झुंझुनू जिले के 100 प्रतिशत दिव्यांगजन मतदाता अपना मत डालने आए इसको लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर दिव्यांगजन पोलिंग स्टेशन से दूर रहता हो तो उनके लिए विशेष तौर पर मतदान दिवस पर उनको लाने और छाडऩे को लेकर वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे इन्हें आने जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने वीवीपैट की प्रणाली के बारे एक-एक दिव्यांगजन को सही प्रकार से वोट डालने को लेकर सभी से वीवीपैट मशीन में वोट डालकर उन्हें पूरी जानकारी प्रदान की।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि......Read More
No comments:
Post a Comment