चिड़ावा। तहसील के कुतुबपुरा गांव में पोल्ट्री फार्म का विरोध बढ़ता ही जा रहा है और मतदान के बहिष्कार की भी चेतावनी दे दी है। गंदे पानी पर भिनभिनाती मख्खियां और इतनी भयंकर दुर्गंध कि एक मिनट भी खड़े रहने का मन ना करें। इन सबके बीच रहने और नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं कुतुबपुरा के ग्रामीण। एक जाजम पर बैठे ये ग्रामीण हैं कुतुबपुरा गांव के निवासी बहुत परेशान है और इतने दुखी हैं कि बस अब तो सभी ने ठान ली है कि या तो ये मुर्गी फार्म यहां रहेगा या फिर ग्रामीण।
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या के समाधान के लिए पोल्ट्री फार्म के प्रतिनिधियों से बात की गई लेकिन केवल आश्वासन केवल दिया गया । पूरे गांव में पशुओं में बीमारियां फैली हुई है और अब तक तीन मौत हो चुकी है। पोल्ट्री फार्म के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। तहसीलदार सुरेश कुमार हरसोलिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों का कहना था कि मुर्गियों की वेस्ट और मक्खियों से परेशानी हो रही है। ऐसे में फार्म को बंद किया जाए।
तहसीलदार हरसोलिया ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से ही ऐसा संभव है। ग्रामीण फार्म को बंद करने की जिद परड़े हुए हैं। जिस पर तहसीलदार वापस आ गए और वहीं सरपंच ने बताया है कि......Read More
No comments:
Post a Comment